वेब सीरीज फिल्म तांडव को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं सितारों से सजी ये वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में आ गई है.फिल्म में सैफ अली खान,तिग्मांशु धूलिया,डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर अभिनय कर रहे हैं वहीं इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को देखते ही लोगों ने अपनी राय रखनी शुरू कर दी है.जिसे देखने के बाद ही लोगों का कहने है कि फिल्म हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है.वहीं अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कुछ लोग पसंद भी कर रहे हैं.लेकिन ट्वीटर पर जैसे ही तांडव फिल्म को बॉयकॉट और बैन करने की बात शुरू हुई तो उसी के बाद ट्वीटर पर #BanTandavNow करने लगा.
An objected scene from tandav: pic.twitter.com/zgzCA7Ja5d
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY🇮🇳 (@AdvAshutoshDube) January 15, 2021
हिंदू धर्म से जुड़े लोगों ने अमेजन वेब सीरीज मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया है.दरअसल सीरीज मे दिखाए गए एक सीन में एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शंकर के रोल में नजर आ रहे हैं और इसी बीच स्टेज पर एक और शख्स आता है जो कि भगवान शिव के रोल में खड़े जीशान अयूब को गाली देना शुरू कर देता है.जिसको लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने फिल्म पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और फिल्म को बैन करने की मांग की है.

आपको बता दें कि ट्वीटर पर लगातार #BanTandavNow तेजी से ट्रेंड कर रहा है साथ ही इससे जुड़ा विवादित क्लिप भी खूब वायरल हो रहा है.सीरीज के मेकर्स के साथ ही एक्टर जीशान अयूब को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है.साथ ही हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म से जुड़े देवी-देवताओं को टारगेट कर रहे हैं.
Leave a Reply
View Comments