उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार आज अयोध्या. यहां पहुंचकर सीएम ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी के दरबार में हाजिरी लगाई, मुख्यमंत्री ने हनुमान जी के दर्शन पूजन कर आरती उतारी और महंत संत रामदास से आशीर्वाद लिया. पुजारी रमेश दास व महंत बलराम दास द्वारा योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामलला मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Xyrn3hOr3o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2022
हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला की आरती उतारी. इसके बाद मंदिर निर्माण का जायजा लिया, मुख्यमंत्री ने अयोध्या में चल रही कई सारी परियोजनाओं का निरीक्षण किया. सीएम इसके बाद माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम बेगमपुरा स्थित बसंती के आवास पर भोजन करने पहुंचे. अयोध्या में बसंती का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत को लेकर काफी उत्सुक था. बसंती का कहना है कि ये बहुत ही सौभाग्य का विषय है हमारे घर मुख्यमंत्री भोजन करेंगे. उनके स्वागत में अपनी क्षमता के अनुसार हमने पूरी तैयारियां की हैं जो हम रुखा सुखा खाते हैं वही मुख्यमंत्री को खिलाया, उनके लिए रोटी, लौकी की सब्जी, दाल ,चावल ,खीर और रायता बनाया था. बसंती के पति मनीराम ने बताय कि, योगी बाबा ने जो किया है उसको कभी भुला नहीं सकते हैं हम टीन के शेड में रहते थे अब हमें पक्की छत मिल गई है
Leave a Reply
View Comments