अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्ज एफआईआर पर कारवाई शुरू हो गयी है.वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 बड़े पुलिस अधिकारी मुंबई गए हैं.यूपी पुलिस के अधिकारी मुंबई पहुंचकर फिल्म के निर्देशक,निर्माता और कलाकारों से पूछताछ कर सकते हैं.

आपको बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म तांडव में हिंदू धर्म से जुड़े कुछ सीन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.फिल्म में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.

वहीं इस पूर मामले पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान उड़ाने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी फिल्म तांडव से उन दृश्यों को हटाने की बात कही है जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते हैं.मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, तांडव वेब सीरीज में धार्मिक और जातीय भावनाओं को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.
Leave a Reply
View Comments