एप्पल कंपनी iphone खरीदने पर ग्राहकों को दे रही कैशबैक

My Bharat News - Article apple

हाल ही में एप्पल कंपनी ने अपने ग्राहकों को नए आईफोन खरीदने पर कैशबैक देने का फैसला लिया है.कंपनी ने बताया कि लोगों के पास इस समय सस्ते में आईफोन और एप्पल के दूसरे प्रोडक्टस खरीदने का मौका है.कंपनी की ओर से शुरू किये गए नए ऑफर के तहत एप्पल स्टोर इंडिया वेबसाइट से 44,900 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 5000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.

My Bharat News - Article ppp

आपको बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत 21 जनवरी 2021 से होगी.जो कि एक लिमिटेड ऑफर है, ये सिर्फ 28 जनवरी 2021 तक ही रहने वाला है.कैशबैक के अलावा, कंपनी ग्राहकों को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी.लेकिन नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन कुछ चुनिंदा बैंक्स तक ही सीमित रखा गया है.

एप्पल वेबसाइट के मुताबिक, ये कैशबैक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर दिया जा रहा है और इसी कार्ड पर EFI ऑफर भी लागू होता है.कंपनी ने स्पष्ट तौर पर बताया है कि ऑर्डर की कीमत 44,900 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए.इतने की खरीद पर ग्राहक को अधिकतम 5000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.ग्राहक मल्टिपल ऑर्डर को एक साथ कंबाइन नहीं कर सकते और एक कार्ड पर एक ही बार कैशबैक मिलेगा.

My Bharat News - Article aaaa

कंपनी ने ये भी बताया कि ग्राहकों को कैशबैक देने की क्या प्रक्रिया होगी.कंपनी के मुताबिक जब प्रोडेक्ट सफलतापूर्वक डिलिवर हो जाएगा उसके बाद कैशबैक पेमेंट का प्रोसेस शुरू होगा.कैशबैक मिलने में अधिकतम 7 दिन का समय लगेगा.साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि बिना किसी पूर्व की सूचना के बगैर भी इस ऑफर मे बदलाव किया जा सकता है या कंपनी इसे वापिस भी ले सकती है क्योंकि ये ऑफर सिर्फ समय के लिए ही लागू है.