पिछले साल कोरोना वायरस के कारण मुंबई से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद कर राष्ट्रीय स्तर पर नायक के रूप में उभरे सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं. वे कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. फिर भी वे लोगों की बिना रुके, बिना थके मदद करते रहे. कोरोना वायरस भी उनके मदद करने के जज्बे को कम नहीं कर पाया था. अब वे वायरस को मात दे चुके हैं. हर तरफ से निराश हो चुके लोग इस समय भी सूद से मदद मांग रहे हैं और सूद लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं.
सोनू सूद ने शनिवार को एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया जिसके माध्यम से वे देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा है- ‘अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे ‘India Fights With Covid’ पर हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगे.’
सूद हर दिन लोगों की मदद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने नागपुरी की एक कोरोना संक्रमित लड़की के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई थी. इस लड़की के फेफड़े वायरस से 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हो गए थे. सोनू सूद इस लड़की को नागपुर से एयरलिफ्ट कराकर हैदराबाद पहुंचाया और उसके बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया.
इससे पहले सोनू सूद ने देश के हर जरूरतमंद को एंटी कोरोना वैक्सीन लगाने की एक पहल शुरू कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सभी देशवासियों से मदद मांगी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जरूरत के इस भयानक समय में, जल्द संक्रमित हो जाने वाले भारतीयों को एंटी कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए हमें आपके मदद की जरूरत है. आओ, स्वास्थ्य से जुड़े इस मुहिम का समर्थन करें और मेरे साथ जुड़ें.
Leave a Reply
View Comments