उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ दूरी पर स्थित सीतापुर में खाने का स्वाद बिगड़ने पर गुस्साए पति ने पत्नी पर बांके से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दरिंदे पति ने अपनी ही पत्नी के चेहरे पर बांके से तेजी से हमला करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे पति ने पत्नी पर बांके से कई वार चेहरे और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर किए.हमला करने के बाद डरा हुए दरिंदा पति घर से भाग निकला.

घटना के बाद परिवार पूरी रात दहशत में रहा फिर शनिवार सुबह गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. रामकोट इलाके के बैटपुर में हुई वारदात के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में है.

रामकोट थाना क्षेत्र के बैटपुर गांव में घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई. बहू रूबी यादव ने बताया कि उसका पति धर्मेश फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था,और घर पर सास और ससुर के अलावा कोई भी नहीं था. शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे ससुर रामनरेश यादव शराब पीकर घर लौटा और सास नीरू यादव से खाना निकालने को कहा.

रामनरेश ने खाना खाते ही उसमें कमियां निकालनी शुरू कर दीं. इसी के बाद दंपति के बीच झगड़ा शुरू हो गया. गाली गलौज के बाद मारपीट हुई, बहू रूबी की मानें तो उसने अपने ससुर रामनरेश यादव को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें और मारपीट करते रहे। इसी बीच आंगन में रखे बांके को उठा लाए और ताबड़तोड़ कई प्रहार नीरू यादव पर कर दिए.

पचास वर्षीय नीरू यादव की हत्या करने के बाद रामनरेश धमकी देते हुए घर से भाग गए। घर में रात भर नीरू का शव पड़ा रहा और रूबी दहशत में बाहर नहीं निकल सकी. सुबह होते ही खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और आस-पास काफी संख्या में लोग जमा हो गए.

पुत्र धर्मेश भी आ गया और एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित भी पहुंचे. पूछताछ के बीच पता चला कि रामनरेश यादव पूर्व में भी शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा है.इसी कारण नीरू अपने मायके चली जाती थी. पुलिस ने बहू रूबी और परिवार के अन्य लोगों के बयानों को दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की है.एएसपी का कहना है कि हत्यारोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Leave a Reply
View Comments