बॉलीवुड एक्टर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 5,184 स्क्वायर फीट का एक डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है. जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है, जो कि 31 करोड़ का 2 फीसदी है.

इस तरह उन्होंने 31 मार्च 2021 तक महाराष्ट्र सरकार की स्टांप ड्यूटी में मिलने वाली 3 पर्सेंट छूट का लाभ उठाया, इस तरह से अमिताभ को 93 लाख रुपये की बचत हुई. एक प्रॉपर्टी वेबसाइट को मिले रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, बिग बी ने ये अपार्टमेंट क्रिस्टल ग्रुप के प्रोजेक्ट में खरीदा है.

बिग बी ने दिसंबर 2020 में ही यह प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन, इसे रजिस्टर अप्रैल 2021 में कराया गया है. अमिताभ बच्चन ने जिस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा है, उसी में एक्ट्रेस सनी लियोनी और निर्देशक आनंद एल राय सहित बॉलिवुड की कई अन्य हस्तियों ने भी फ्लैट खरीदा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी ने इस प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये में 4,365 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है. वहीं राय ने इस टावर में 25 करोड़ रुपये से अधिक में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है.

रियल एस्टेट से जुड़े व्यक्तियों का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी की वजह से प्रोपर्टी की कीमत गिरी हुई है। इसलिए जिनके पास पैसे हैं, वे कोविड-19 की वजह से कम हुए दामों का फायदा उठा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन का ये फ्लैट 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित है. साथ ही उन्हें कार पार्किंग के 6 स्थान मिले हैं. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और रियल एस्टेट एजेंट्स की मानें तो इस समय प्रॉपर्टी की कीमत करीब 60 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट है.

महाराष्ट्र सरकार ने 26 अगस्त 2020 को घरों पर स्टांप ड्यूटी 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दी थी, जिससे रियल एस्टेट को सपोर्ट मिले. सरकार द्वारा यह छूट 31 दिसंबर 2020 तक ही दी गई थी. जिसके चलते अमिताभ को भी स्टांप ड्यूटी मे फायदा मिला.
Leave a Reply
View Comments