देश में कोरोना लहर की दूसरी शुरूआत सबसे पहले महाराष्ट्र राज्य में ही देखने को मिली थी जिसके चलते महाराष्ट्र के कई अलग-अलग हिस्सों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई थी.

कोरोना की दूसरी लहर के बीच अबतक बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में भी आ चुके हैं वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना से निपटने के लिए देश में बड़े स्तर पर दान करते हुए भी दिखाई दिये हैं और लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं.

इन सबके बीच बॉलीवुड स्टार्स और कपल रितेश देशमुख -जेनेलिया डिसूजा और सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली है, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

रितेश और जेनेलिया ने वैक्सीनेशन के बाद कहा कि इस राक्षस कोविड-19 से साथ मिलकर लड़ाई करते हैं. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वैक्सीन का मतलब है विक्ट्री विजय.

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीका लगवाते हुए फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘टीका लगवा लिया.. चलिए इस राक्षस से एक साथ लड़ते हैं, #vaccinationdone #vaccination.
Leave a Reply
View Comments