देश में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. देश में सवा लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं.वहीं वैक्सीन की किल्लत पर केंद्र और राज्य सरकारें आमने-सामने हैं.विपक्ष एकजुट होता जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी कोरोना वैक्सीन की कमी पर सवाल खड़े किए हैं.मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि 15 मार्च तक 71 देशों में 5.86 करोड़ टीके भेजे गए हैं.ऐसे में देश में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक कम होना कोई बड़ी बात नहीं हैं. तिवारी ने कहा कि चैरिटी की शुरुआत घर से होनी चाहिए.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा समेत अन्य राज्यों ने कोरोना वैक्सीन का स्टॉक कम होने का दावा किया है. महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन नहीं होने के कारण कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करने का भी एलान किया है.महाराष्ट्र के सतारा, पनवेल, सांगली में वैक्सीन नहीं होने के चलते लाइन में लगे लोगों को वापस भेज दिया गया है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन की खपत है, लेकिन उनके पास लोगों को टीका लगाने के लिए वैक्सीन नहीं है.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि आज हमारा देश पाकिस्तान को मुफ्त वैक्सीन भेज रहा है लेकिन महाराष्ट्र के लिए केवल राजनीति की जा रही है . उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्य व केंद्र के नेता मिलकर महाराष्ट्र को निशाना बना रहे हैं और वैक्सीन को समय पर राज्य में पहुंचने नहीं दे रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन की किल्लत पर सवाल उठाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ 4 दिन की कोरोना वैक्सीन बची है. अगर वक्त रहते खुराक उपलब्ध नहीं हुई तो दिक्कत आ जाएगी.

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र पर महाराष्ट्र सरकार को नीचा दिखाने और संकट में डालने का आरोप लगाया. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कुछ नाकामी नहीं छुपा रही है. ये राज्य को नीचा दिखाने और सरकार को संकट में डालने की साजिश की जा रही है.महाराष्ट्र पर दबाव बनाया जा रहा है.

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये वक्त एक दूसरे पर टिप्पणी करने का नहीं बल्कि एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ने का है.
Leave a Reply
View Comments