वैक्सीन की किल्लत पर एकसाथ खुलकर विरोध में नजर आए तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगाए बड़े आरोप

My Bharat News - Article 112
कोरोना वैक्सीन की कमी पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

देश में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. देश में सवा लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं.वहीं वैक्सीन की किल्लत पर केंद्र और राज्य सरकारें आमने-सामने हैं.विपक्ष एकजुट होता जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी कोरोना वैक्सीन की कमी पर सवाल खड़े किए हैं.मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि 15 मार्च तक 71 देशों में 5.86 करोड़ टीके भेजे गए हैं.ऐसे में देश में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक कम होना कोई बड़ी बात नहीं हैं. तिवारी ने कहा कि चैरिटी की शुरुआत घर से होनी चाहिए.

My Bharat News - Article 34
राज्यों में वैक्सीन की कमी होने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से किया सवाल

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा समेत अन्य राज्यों ने कोरोना वैक्सीन का स्टॉक कम होने का दावा किया है. महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन नहीं होने के कारण कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करने का भी एलान किया है.महाराष्ट्र के सतारा, पनवेल, सांगली में वैक्सीन नहीं होने के चलते लाइन में लगे लोगों को वापस भेज दिया गया है.

My Bharat News - Article 23
मनीष तिवारी ने कहा विदेशों में वैक्सीन भेजे जाने से पहले घर में करनी चाहिए पूर्ति

 महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन की खपत है, लेकिन उनके पास लोगों को टीका लगाने के लिए वैक्सीन नहीं है.

My Bharat News - Article 56
महाराष्ट् के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि आज हमारा देश पाकिस्तान को मुफ्त वैक्सीन भेज रहा है लेकिन महाराष्ट्र के लिए केवल राजनीति की जा रही है . उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्य व केंद्र के नेता मिलकर महाराष्ट्र को निशाना बना रहे हैं और वैक्सीन को समय पर राज्य में पहुंचने नहीं दे रहे हैं.

My Bharat News - Article 88
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा वक्त रहते वैक्सीन की खुराक नहीं उपलब्ध कराई तो होगी दिक्कत

राजधानी  दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन की किल्लत पर सवाल उठाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ 4 दिन की कोरोना वैक्सीन बची है. अगर वक्त रहते खुराक उपलब्ध नहीं हुई तो दिक्कत आ जाएगी.

My Bharat News - Article 90
शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र सरकार को नीचा दिखाने का लगाया आरोप

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र पर महाराष्ट्र सरकार को नीचा दिखाने और संकट में डालने का आरोप लगाया. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कुछ नाकामी नहीं छुपा रही है. ये राज्य को नीचा दिखाने और सरकार को संकट में डालने की साजिश की जा रही है.महाराष्ट्र पर दबाव बनाया जा रहा है.

My Bharat News - Article 67
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से एकसाथ आने की की है अपील

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये वक्त एक दूसरे पर टिप्पणी करने का नहीं बल्कि एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ने का है.