बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं .कभी अपनी एक्टिंग से तो कभी अपने दिलकश अंदाज से वो लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म गंगूबाई काठियावाणी के जरिए भी अपने फैंस के बीच धमाल मचाने वाली हैं.

बीते दिनों देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी भक्त लोग भगवान शिव के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी महाशिवरात्रि के खास अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी.इस मौके पर अयान मुखर्जी भी उनके साथ दिखाई दिये.
आलिया भट्ट के मंदिर से बाहर आते ही फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछा कि उन्होंने पूजा के दौरान भगवान से क्या मांगा. उनकी इस बात पर आलिया भट्ट ने भी जबरदस्त जवाब दिया. आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी का ये वीडियो बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 45 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आलिया भट्ट के वीडियो में लोग उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं.मंदिर से बाहर आने के बाद फोटोग्राफर उनकी फोटो क्लिक करने लगते हैं, साथ ही मास्क भी उतारने के लिए कहते हैं. वहीं,जब आलिया भट्ट जाने लगती हैं तो एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या मांगा. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया,कुछ खास मांगा है, लेकिन शेयर नहीं कर सकती.वीडियो में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है.

वहीं अगर आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म गंगूबाई काठियावाणी मे नजर आयेंगी,जिसका टीजर रिलीज किया जा चुका है. इसके अलावा आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की जा सकती है.
Leave a Reply
View Comments