भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय सिंगर और एक्टर अक्षरा सिंह का नये साल में नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ मकर संक्रान्ति के दिन रिलीज हो गया है.गाने के थीम को पति-पत्नी के बीच के संवाद पर रखा गया है.वहीं नये साल पर रिलीज हुए इस गाने से अक्षरा सिंह को काफी उम्मीद है.सोशल मीडिया पर गाने को इन दिनों काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
अक्षरा सिंह का इस गाने को लेकर कहना है कि ये गाना सभी की जिंदगी से प्रेरित है जिसको जब भी सुना जाएगा तो लोगों को पसंद आएगा.मेरी कोशिश होती है कि मै अपने गाने से सभी का इंटरटेनमेंट करूं और ऐसे में मेरे लिए आप सभी का प्यार और आशीर्वाद बेहद मायने रखता है.

आपको बता दें कि सॉन्ग करी ना बलम जी मनमानी को अक्षरा सिंह ने गया है वहीं गाने में फीट राकेश मिश्रा का है और दोनों इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी एकसाथ नजर आये हैं.गाने में लिरिक्स मनोज मतलबी का है.वहीं संगीत अविनाश झा घुंघरू का है कोरियोग्रफर अमित गुप्ता जोय हैं.
Leave a Reply
View Comments