लखनऊ में गोमती नगर के विभूती खंड इलाके में हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह को गोलियों से छलनी करने वाले अपराधी गिरधारी शर्मा उर्फ डॉक्टर उर्फ कन्हैया को दिल्ली पुलिस ने नाइन एमएम पिस्टल के साथ नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया है.गिरधारी पर एक लाख रुपये का इनाम वाराणसी पुलिस ने हत्या के एक मामले में घोषित कर रखा था.वहीं लखनऊ पुलिस और एसटीएफ उसे गिरफ्तार करने के लिये रात-दिन एक किये हुए थी लेकिन शातिर अपराधी सबको चकमा देकर दिल्ली पहुंच गया आपको बता दें कि अपराधी इतना शातिर था कि उसकी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही उसने लखनऊ की कोर्ट में समर्पण की अर्जी भी डाल रखी थी जिस पर 13 जनवरी की तारीख दी गई थी. कमिश्नरेट पुलिस की एक टीम उसे रिमाण्ड पर लेने के लिये दिल्ली के लिये रवाना होगी.

आपको बता दें कि 6 जनवरी को लखनऊ में कठौता चौराहे के पास गिरधारी ने अपने साथियों के साथ अजीत सिंह की हत्या कर दी थी.इस काण्ड में घायल हुए अजीत के साथी मोहर सिंह ने पुलिस को बताया था कि शूटरों में गिरधारी था और उसने ही सबसे ज्यादा गोलियां चलायी थी.अजीत सिंह के साथी मोहर ने एफआईआर करायी थी कि अजीत की हत्या आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह और अखण्ड सिंह ने करवायी है वहीं इस मामले में अब तक मददगार के रूप में प्रिंस और रेहान की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी.प्रिंस की गिरफ्तारी के बाद ही पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली सांसद का नाम भी इस हत्याकाण्ड में आने लगा था.इन बाहुबली के करीबी प्रदीप कबूतरा के भी हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कही जा रही है.

गिरधारी से पूछताछ में खुलेंगे कई राज- पुलिस के लिये चुनौती बने इस हत्याकाण्ड से जुड़े कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं.इसके लिये पुलिस पकड़े गए अपराधी गिरधारी को रिमाण्ड पर लेकर बहुत जल्द ही पूछताछ करेगी.बताया रहा है कि पूर्व सांसद के इशारे पर ही दिल्ली की स्पेशल क्राइम सेल के हत्थे गिरधारी चढ़ा है.उसकी गिरफ्तारी होते ही लखनऊ तक हड़कम्प मच गया.वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को अभी अंकुर और बंधन की भी तलाश है.जिनके पकड़े जाने के बाद इस हत्याकांड से जुड़े कई और अनसुलझे सवाल हल किये जा सकेंगे.

Leave a Reply
View Comments