गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुए बवाल के बाद किसानों में पड़ी फूट दिल्ली पुलिस ने 3 दिन में मांगा जवाब

My Bharat News - Article hkbjh

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर किसानों की ओर से की गई हिंसा के बाद अब किसानों में फूट नजर आने लगी है.वहीं दो किसान संगठनों ने खुद को इस आंदोलन से अलग करने का फैसला लिया है.अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने इस संबंध में कहा है कि उनका संगठन इस आंदोलन से खुद को अलग कर रहा है.साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने भी किसान आंदोलन को अब खत्म करने की घोषणा की है.

My Bharat News - Article
लाल किले पर आंदोलन के दौरान जुटे किसान

इस पूरे बवाल के बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस.राजेवाल समेत कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है.जिन्हें 3 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है.

My Bharat News - Article
26 जनवरी के दिन किसान संगठनों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

वहीं दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के सिलसिले में राकेश टिकैत, योगेन्द्र यादव और मेधा पाटकर सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का काम किया है.साथ ही इनके खिलाफ दंगा, आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोप लगाया है.

My Bharat News - Article
किसान आंदोलन के दौरान भारी संख्या में जुटे किसान

आपको बता दें कि इस पूरे बवाल पर किसान नेता वीएम सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में जो हुआ इन सब में सरकार की भी गलती को नकारा नहीं जा सकता है.उन्होंने कहा कि कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी?जब सरकार को इस बात की जानकारी थी कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी तब सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की ? आगे श्री सिंह ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कृषि कानूनों के विरोध को आगे नहीं बढ़ाने का काम नहीं कर सकते जिसकी दिशा साफ नहीं हो. इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं…मैं और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस लेने का ऐलान करते हैं.

My Bharat News - Article
दिल्ली सीमा पर किसानों व पुलिस के बीच हुई झड़प

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में हिंसा में किसान नेताओं की भूमिका की जांच की जाएगी.हिंसा और तोड़-फोड़ में दिल्ली पुलिस के 394 कर्मी घायल हुए हैं जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हुई है.पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक 25 FIR दर्ज की है.हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से पिस्तौल 10 गोलियां और आंसू गैस के दो गोले लूट लिए.

My Bharat News - Article
किसान नेता वीएम सिंह और राकेश टिकैत