कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद कहां-कहां खुल गये स्कूल और कहां अभी भी हैं बंद जानें-

My Bharat News - Article SCHOOL

कोरोना महामारी के कारण देश भर में बंद रहें स्कूल धीरे-धीरे अब खुलने लग गए हैं.राज्य सरकारों ने स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश व गाइडलाइंस भी जारी की हैं.देश में कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से स्कूल और कोचिंग क्लासेस बंद हैं.केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों पर फैसला लेने के लिए छोड़ दिया था कि अपने-अपने राज्यों में मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक कोरोना स्थितियों का आंकलन करते हुये तय करें कि स्कूल कब से खोलना सही होगा.

My Bharat News - Article
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य में प्री-बोर्ड तैयारी और प्रैक्टिकल कार्यों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों को आज से स्कूल में बुला सकते हैं.साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा कि स्कूल में बच्चे को भेजना माता-पिता पर आधारित है और बिना उनकी मंजूरी के छात्रों को जबरदस्ती स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए.


तमिलनाडू में 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोलने के संबंध में माता-पिता के साथ परामर्श सत्र आयोजित किया गया. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि राज्य में 19 जनवरी से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले जाएंगे.राज्य सरकार ने 19 जनवरी को राज्य भर में संबंधित कक्षा के छात्रों के लिए छात्रावासों को भी खोलने की अनुमति भी दी है.इसके अलावा गुजरात राज्य में 11 जनवरी से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं, लेकिन स्कूलों में आने वाले स्टूडेंटस को माता-पिता की सहमति लेनी होगी. इस दौरान सभी को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

My Bharat News - Article जी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले 10 अक्टूबर 2020 को सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को 19 अक्टूबर से दो शिफ्टों में संचालित करने के निर्देश जारी किए थे,जिसके साथ ही सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया था कि बिना माता-पिता की अनुमति के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.

My Bharat News - Article
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में भी मार्च 2020 से ही स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. कुछ स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को इस महीने की शुरुआत में कक्षा 9 से 12 के लिए खोल दिया गया था.जिसके बाद अब जल्द ही महाराष्ट्र में 5वीं कक्षा से 12वीं तक के बच्चों के भी स्कूल जल्द ही खोले जाने की तैयारी है.

My Bharat News - Article DJNHJ
कोरोना महामारी के बाद स्कूल खुलने की तैयारी में साफ-सफाई करती युवती

राजस्थान में मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, और नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से खोल दिए गए हैं, वहीं आज से 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर्स खुल रहे हैं. सभी स्कूल कॉलेजों को कोरोना से बचाव से सम्बन्धित गाइडलाइंस के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.