भारतीय नौसेना ने चक्रवात तौकते के बाद एक खोज और बचाव अभियान के दौरान अरब सागर से 14 शव निकाले हैं.अरब सागर से निकाले गए शवों के पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे किस जहाज पर सवार थे.

आपको बता दें कि चक्रवात तौकते के दौरान अरब सागर में एक टग बोट डूब गई थी, जिसमें 13 लोग सवार थे, जिनमें से दो को नौसेना ने बचा लिया और बाकी 11 लोगों की तलाश की जा रही है.

नौसेना की ओर से दिये गए बयान के मुताबिक बेहद खराब मौसम से जूझते हुए उनके जवानों ने बार्ज पी305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 लोगों को बचा लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है और लोगों को सुरक्षित तट तक लाने की उम्मीद हमने अब तक नहीं छोड़ी है.वहीं नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य बजरों तथा एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.

बताया जा रहा है कि ये बार्ज चक्रवात तौकते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गए थे. इस बीच नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कोच्चि पी305 से बचाए गए जिसमें कुल 184 लोग सवार थे.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया बुधवार सुबह तक, पी305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है. आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. नौसेना और तटरक्षक बल ने बजरे ‘जीएएल कन्स्ट्रक्टर में मौजूद 137 लोगों को मंगलवार तक बचा लिया गया था.
Leave a Reply
View Comments