वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 2021-22 के लिए बजट पेश कर रही हैं.कोरोना काल में बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि बीता हुआ साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा,ऐसे में ये बजट इस ऐन वक्त में आ रहा है जब देश के अलावा विश्व भर के देश मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से गरीबों के लिए गैस और राशन की व्यवस्था की गई.प्रधानमंत्री की मंशा जग जाहिर है कि देश में मुसीबत के समय कोई भी गरीब भूखा ना रह जाए जिसकी व्यवस्था करते हुए पीएम मोदी ने हर गरीब वर्ग के लोग को अतिरिक्त अनाज देने की बात कही थी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने कोरोना काल में पांच मिनी बजट पेश किए थे.साथ ही सरकार की ओर से आत्मनिर्भर पैकेज की भी घोषणा की गई थी.कोरोना काल में RBI की ओर से भी 21 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया गया था. वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जो आत्मनिर्भर पैकेज दिया वो जीडीपी का 13% है. कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में चुनौती आई. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें आपदा में अवसर ढूंढना होगा.वित्त मंत्री ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर कहा, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के कमाल की तरह इकॉनमी में जान डालने की कोशिश है.

जानिए वित्त मंत्री के बजट भाषण में पहले एक घंटे के बड़े ऐलान किसे क्या मिला ?
कोरोना महामारी ने चुनौतियां बढ़ाईं हैं
पीएम गरीब कल्याण योजना कोरोना काल में लाई गई
-अभी भारत में दो वैक्सीन उपलब्ध हैं, दो और वैक्सीन आने की उम्मीद है
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के कमाल की तरह इकॉनमी में जान डालने की कोशिश
यह बजट आपदा में अवसर की तरह है, अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए हमें आपदा में अवसर ढूंढना होगा
कोरोना संकट की वजह से अर्थव्यवस्था में मौजूदा परेशानी आयी
बीमारियों की रोकथाम बजट का सबसे बड़ा लक्ष्य है
हमारा बजट छह स्तंभों पर टिका है, आत्मनिर्भर भारत का मतलब खुद पर भरोसा करना है.
आत्म निर्भर भारत योजना 130 करोड़ भारतीयों की उम्मीद का प्रतीक है

असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान
राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार, 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया
मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस, इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान
बिजली क्षेत्र के लिए ऐलान- 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च
बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान, PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट पर काम होगा
मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए 1624 करोड़ रुपये का एलान
गुजरात में मौजूद प्लांट के जरिए शिप को रिसाइकल किया जाएगा
वित्त मंत्री ने रविंद्र नाथ टैगोर की कविता पढ़ी- ‘Faith is the bird that feels the light and sings when the dawn is still dark.’ हिंदी में इसका मतलब है,,विश्वास वह चिड़िया है जो सुबह के अंधेरे में भी रोशनी महसूस कर लेती है और गाती है.
ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है
साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान, 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए
स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया,
WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा
स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान, शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा
स्वच्छ भारत मिशन के लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए
कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान
स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 137 फीसदी तक बढ़ाया गया
देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे

आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था
कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर
लॉक डाउन ना करते तो ज्यादा लोगों की जान जाती
कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को राशन बांटा
किसानों के खाते में पैसा भेजा गया
सांसदों और विधायकों ने भी कोरोना काल में अपना वेतन दान किया
कोरोना काल में भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज का एलान किया
कोरोना काल में पांच मिनी बजट पेश किए
कोरोना काल में आरबीआई ने 27 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किय़ा
सरकार ने जो आत्मनिर्भर पैकेज दिया वो जीडीपी का 13%
डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान
रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत

पूंजीगत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से अधिक के बजट का ऐलान
तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का एलान, इसके लिए 1.03 लाख करोड़ दिए गए
केरल में 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे का ऐलान
वित्त मंत्री ने मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का ऐलान किया
कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान, पश्चिम बंगाल के लिए हुए इस ऐलान के बाद सदन में बीजेपी सांसदों ने जमकर वित्त मंत्री का उत्साह किया
Leave a Reply
View Comments