कोरोना महामारी के बाद देश भर में आज से खुल गये फुल कैपेसिटी के साथ सिनेमाहॉल कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा जरूरी

My Bharat News - Article 09876

कोरोना महामारी के दौर से ही देश भर में बंद रहे सिनेमाहॉल को आखिरकार खोले जाने की अनुमति दे दी गई है.काफी लंबे वक्त से बंद रहे सिनेमाहॉलों में जाने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थें लेकिन अब वो समय आ गया जब सिनेमाहॉल में एक बार फिर से भीड़ जुटने लगेगी और दर्शक अपनी-अपनी पसंददीदा फिल्मों का मजा थिएटर में बैठ कर ले सकेंगे.लेकिन इन सब के बीच ही कोरोना वैक्सीन के आने के बाद भी सिनेमाहॉल में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

My Bharat News - Article 4534
सिनेमाहॉल में सैनिटाइजेशन करते हुए कर्मचारी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर  ने बताया कि 1 फरवरी से देश भर में सिनेमाघरों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करने के साथ शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति होगी.मंत्री ने मानक संचालन प्रक्रियाओं को जारी करते हुए कहा कि टिकटों की डिजिटल बुकिंग और अलग-अलग समय पर शो के आयोजन को बढ़ावा दिया जाएगा.जिससे कोरोना के खतरे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

प्रकाश जावडेकर ने कहा, एक अच्छी खबर है फरवरी में लोग सिनेमाघरों में फिल्में देख सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं क्योंकि हम सिनेमाघरों में शत-प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों के आने की अनुमति दे रहे हैं.सिनेमाघर अब शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुल सकते हैं.हम टिकटों की यथासंभव ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहन देते हैं.मंत्री ने कहा, शो के अलग-अलग समय को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि दर्शकों के आने-जाने का बेहतर प्रबंधन किया जा सके.इन सब के बीच भी स्वच्छता एवं कोविड-19  संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है.

My Bharat News - Article 9888
पी वी आर सिनेमाहॉल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने सिनेमाघरों एवं थियेटरों को एक फरवरी से कोविड-19 के नए नियमों का पालन करते हुए अधिक लोगों के साथ परिचालन की अनुमति दी थी.लॉकडाउन के बाद केंद्र ने 15 अक्टूबर, 2020 से दिल्ली समेत सात क्षेत्रों में और मध्य प्रदेश एवं गुजरात के कई हिस्सों में सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दी थी और साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए ‘क्या करें’ और ‘क्या नहीं करें’ की सूची जारी की थी

My Bharat News - Article 654390
सिनेमाघरों में आने वालों को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

.