पीएम मोदी की तरफ से हुई बैठक में CBSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद अब यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा भी रद किए जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

सीबीएसई परीक्षा का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुआ है. वहीं अब यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बैठक करके निर्णय लेंगे. वैसे यूपी बोर्ड ने मई माह में ही इंटर के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने की तैयारियां कर रखी हैं.

यूपी बोर्ड के सचिव ने 22 मई को ही सभी कॉलेजों से कक्षा 12 की प्रीबोर्ड और 11 की छमाही व वार्षिक परीक्षा के अंक मांगे थे.जिसके बाद 28 मई तक यूपी के अधिकांश स्कूल छात्र-छात्राओं के अंक का ब्योरा भेज चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद करने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों व अभिभावकों की ओर से प्रधानमंत्री को आभार व्यक्त किया. सीएम योगी ने कहा कि ये निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है.

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के निर्णय का आभार जताते हुए कहा कि उनके लिए हमेशा से ही बच्चों का भविष्य व स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता रहे हैं. कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के हित में लिए गए इस निर्णय से न केवल बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी राहत मिलेगी.

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि केद्र व राज्य सरकार अपने नागरिकों को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.परीक्षा रद्द किये जाने का निर्णय उसी दिशा में लिया गया एक बेहतर कदम है.वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्व में ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 की परीक्षा को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय कर चुकी है.
Leave a Reply
View Comments