देश मे जहां विश्व के सबसे बड़े स्तर पर लगातार कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है,वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश के कुछ राज्यों में अपनी दस्तक दे दी है.महाराष्ट्र राज्य में लगातार कोरोना के नए मामले निकलकर सामने आ रहे हैं,जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कुछ शहरों और कस्बों में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के ऐलान के बाद ही ऐसे में कई जगहों पर लापरवाही भी देखने को मिल रही है.नागपुर के कॉटन मार्केट में लोग एकसाथ भारी मात्रा में इकट्ठा हो गए जिस दौरान लोगों ने वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

नागपुर में 15 मार्च से एक सप्ताह तक लगाए जाने वाले लॉकडाउन से पहले बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंच गए.वहीं पुणे में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही होटलों और रेस्टोरेंट को भी खुला रखने के समय में कटौती की गई है. राज्य के 36 जिलों में से तकरीबन 10 से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में हैं, जिसमें 8 जिलों में कर्फ्यू, लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए. लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए.राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई है…

Leave a Reply
View Comments