देश में कोरोना की लहर के बीच कई बॉलीवुड एक्टर व एक्ट्रेस इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.कोरोना की दूसरी लहर की शुरूआत से ही देश में दहशत का माहौल बना हुआ है.राज्य सरकारें भी लगातार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना महामारी से निपटने के हरसंभव प्रयास कर रही है.

देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार लॉकडुन की अवधि को भी बढ़ाया जा रहा है,इसी बीच पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन को मुख्य हथियार बताया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा लेने की अपील भी की है.

अभी बीते दिन बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी तो वहीं अब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है. उन्होंने फैन्स को इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है.

अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं. माफी, ये सच में बहुत बुरा था. कोरोना की पहली वैक्सीन डोज़ लगवाने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. सब ठीक है.’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी अपने ट्वीट में शामिल किया था. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉग में कोविड वैक्सीन लगवाने को अनुभव को विस्तार में लिखा था. उन्होंने लिखा था, ‘डन… वैक्सीन लगवा चुका हूं… सब ठीक है. अपना, परिवार और स्टाफ का कल कोविड टेस्ट करवाया था.’

पिछले साल कोरोना को मात देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इन दिनों जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए है. अमिताभ ने हाल ही में पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवाए है. इसी के साथ उन्होंने 10 वेंटिलेटर्स बीएमसी को भी दिए है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है. अमिताभ ने ये भी बताया कि, ये सभी कंसंट्रेटर्स 15 मई तक उन्हें मिल जाएंगे.

Leave a Reply
View Comments