असम विधानसभा चुनाव के लिए चबुआ में आयोजित रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस असम के लोगों से बहुत दूर चली गई है.हाल ही में उन्होंने श्रीलंका की एक फोटो शेयर की और बताया कि यह असम है,इसके बाद ताइवान की भी फोटो शेयर कर उसे असम बताया.ये हमारे खूबसूरत असम के साथ अन्याय और अपमान है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में टूलकिट मुद्दे को उठाया और दावा किया कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो असम के चाय की पहचान को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोरशोर से जुटी हैं.पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के चबुआ में एक जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी ने आगे कहा कि चबुआ के तो नाम में ही चाय है.यहां रोपा गया चाय का पौधा आज दुनिया में कहां-कहां अपनी सुगंध फैला रहा है, ये हम सभी जानते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम के नौजवानों को नए अवसर देने के लिए, असम में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए, असम की महिलाओं को और सशक्त करने के लिए, असम के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, भाजपा सरकार निरंतर काम कर रही है.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद रखना है कि यह वही कांग्रेस है, जिसने मूल निवासियों को जमीन का अधिकार देने के लिए कभी भी गंभीर कदम नहीं उठाए.यहां के मूल निवासियों को जमीन के पट्टे देने का काम सर्बानंद जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने ही शुरू किया.कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, आज सिमटती जा रही है,इसका कारण बिल्कुल साफ है.कांग्रेस में प्रतिभा के प्रति सम्मान नहीं है, सत्ता का लालच सर्वोपरि है. सत्ता के लिए ये किसी का भी साथ ले सकते हैं, किसी का भी साथ दे सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में NDA सरकार ने असम के विकास के लिए एक मजबूत ठोस नींव रखी है.इस नींव पर असम के तेज विकास की सशक्त इमारत खड़ी करने का समय है.कांग्रेस और उसके साथी इसी समय का लाभ उठाना चाहते हैं. बीते पांच वर्षों में असम ने जो हासिल किया है अब वो उसे लूटना चाहते हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना है. आपको याद रखना है कि कांग्रेस अपने फायदे के लिए किसी को भी दांव पर लगा सकती है.

Leave a Reply
View Comments