महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद नागपुर के शहरी इलाके में 15 मार्च से पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा.जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को कहा है कि शहरी इलाके में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी.वहीं इससे पहले भी कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए पिछले महीने से ही 7 मार्च तक जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए थे.

लॉकडाउन के दौरान बाजारों को केवल शनिवार और रविवार को खोलने की अनुमति थी, लेकिन कोरोना के केसों को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अब पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.साथ ही राज्य में पहले से ही सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में जमावड़े पर रोक लगी हुई है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई.स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है.वहीं, नागुपर में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक कुल 243726 मामले सामने आ चुके हैं, जिले में इस महामारी से अभी तक 4,877 लोगों की मौत हुई है.

इस बीच नागपुर के बाद अब महाराष्ट्र के अकोला में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है, नागपुर के बाद अब अकोला में भी आज रात से 15 मार्च की सुबह तक फुल लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इस दौरान जरूरी सेवाओं में छूट रहेगी.

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए अकोला शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के शहर अकोला में आज से 15 मार्च तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक घर से बाहर निकलने की अनुमति किसी को नहीं होगी.

आपको बता दें कि नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा.जिसका कारण है कि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कोरोना के बढ़ते केसों से एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं.
Leave a Reply
View Comments