बिहार के बक्सर और यूपी के गाजीपुर के बाद एक और जिले में नदियों में तैरते दिखे शव से लोगों में बना दहशत का माहौल

My Bharat News - Article 33
उन्नाव में नदी किनारे शव देखे जाने से मचा हड़कंप

पूर्वी यूपी और बिहार में गंगा नदी में संदिग्ध कोविड रोगियों के शवों को तैरते हुए देखे जाने के चार दिन बाद यूपी के उन्नाव जिले में भी गंगा नदी के किनारे दो स्थानों पर कई शव रेत में दफन किए गए हैं. दो स्थानों पर स्थानीय लोगों ने दफन शवों को देखा,संयोग से, अधिकांश शव केसरिया कपड़े में लिपटे हुए पाए गये हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है कि ये शव कोरोना संक्रमितों के हैं.

My Bharat News - Article 451
नदियों के किनारे ही लोगों ने दफना दिेए शव

उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि, कुछ लोग शव नहीं जलाते बल्कि नदी के पास रेत में दफन कर देते हैं. जानकारी मिलने के बाद, मैंने अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया है, मैंने उनसे जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए कहा है. शवों को मुख्य रूप से हाजीपुर इलाके के रौतापुर गंगा घाट पर दफनाया गया था.

My Bharat News - Article 42
इस तरह शव मिलने से ग्रामीणों के अंदर बना हुआ है दहशत का माहौल

वहीं एक स्थानीय व्यवसायी ने बताया कि मॉनसून मुश्किल से एक महीना दूर है और एक बार गंगा नदी  के पानी से भर जाने के बाद, ये शव किनारे आ जाएंगे. जिला प्रशासन को शवों को हटाना चाहिए और उनका उचित दाह संस्कार करना चाहिए. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अगर हम शव निकालते हैं तो ये एक कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकता है. हम देखेंगे कि सबसे अच्छा क्या किया जा सकता है,फिर वही किया जाएगा.देखिए माई भारत का ये ट्वीट.

आपको बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी है, तब से दाह संस्कार करने की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.हिंदू संस्कारों के अनुसार दाह संस्कार का पैकेज अब 15,000 से 20,000 रुपये के बीच है,जिससे ये बात स्पष्ट होती है कि गरीब लोग इसे अदा नहीं कर सकते हैं और वे नदी के किनारे शवों को दफन कर रहे हैं.

My Bharat News - Article 50
रविन्द्र कुमार डीएम,उन्नाव

वहीं, इस पूरे मामले पर उन्नाव के डीएम का कहना है कि गांवों में कई बार परंपरागत रूप से लोग शव को दफ़ना देते है. अब घाट पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है लोगों से कहा जा रहा है कि वो शव दफ़नाए नहीं, पूरी धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार करें.

My Bharat News - Article 687
राजधानी लखनऊ से मात्र कुछ दूरी पर उन्नाव में हुई इस घटना के बाद मचा है हड़कंप

इससे पहले भी सोमवार को गाजीपुर और बलिया जिलों में गंगा के तट पर मृतकों के शव मिले थे, वहीं सबसे पहले बिहार के बक्सर में भी तैरती हुई लाशें मिलीं थीं जिसके बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिला था.