कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने के कारण सचिन हुए हॉस्पिटल में भर्ती—

My Bharat News - Article 555
सचिन तेंदुलकर हुए हॉस्पिटल में एडमिट

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.सचिन ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. आपको बता दें कि सचिन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था और कोविड के जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे थे.

My Bharat News - Article 12
क्रिकेट के भगवान कुछ दिन पहले ही हुए थे कोरोना पॉजिटिव

सचिन ने ट्वीट कर कहा, “डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा. आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.” इसके साथ ही सचिन ने 2011 विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और साथी खिलाड़ियों को बधाई दी.

My Bharat News - Article 32
हाल ही में टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था सचिन तेंदुलकर ने

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ इस सीरीज में खेले तीन और पूर्व क्रिकेटरों को कोरोना हो गया था. वे सभी अभी होम क्वारंटीन हैं. इसमें यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और इरफान पठान शामिल हैं..

My Bharat News - Article 21
ट्वीट कर सचिन ने लोगों का किया शुक्रिया अदा

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान में उतरते हुए हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी-20 सीरीज का खिताब जिताया था. सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे.

My Bharat News - Article 321
वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी-20 सीरीज में बतौर ओपनिंग उतरे थे सचिन सहवाग

 इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 233 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139  का रहा था.