लम्बे इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर,कुछ ही देर में तस्वीर को मिले लाखों लाइक्स

My Bharat News - Article rglkjm
अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने फैंस को काफी इंतजार कराने के बाद आखिरकार अपनी बेटी की प्यारी सी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.विराट और अनुष्का ने तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी बेटी का नाम भी बताया है.दोनों ने अपनी बेटी का नाम वमिका रखा है.

My Bharat News - Article
विराट-अनुष्का

शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है विराट और अनुष्का अपनी बेटी को हाथ में लेकर काफी ज्यादा प्यार से निहार रहे हैं.विराट-अनुष्का की बेटी की इस तस्वीर का फैंस को कितना इंतजार था इसका अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि इस फोटो पोस्ट करने के पांच मिनट में इस तस्वीर को लाखों से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

My Bharat News - Article
विराट और अनुष्का शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली फोटो

बेटी की पहली तस्वीर को यादगार बनाने के लिए अनुष्का शर्मा ने बेहद खास कैप्शन दिया है. अनुष्का शर्मा ने लिखा, हम एक साथ प्यार और कृतज्ञता के साथ रहे थे लेकिन इस छोटी सी, वमिका ने इसे बिल्कुल नए स्तर पर ला दिया है. आंसू, हंसी, चिंता, आनंद- ये सभी वो इमोशन है जिन्हें हमने एक साथ पल भर में जिया. आप सभी का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया.

My Bharat News - Article
फोटो के साथ कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने फैंस का किया शुक्रिया

सामने आई इस पहली तस्वीर मनें सबसे खास है विराट और अनुष्का के चेहरो की मुस्कुराहट.दोनों बहुत ही गर्व से अपनी बेटी को निहार रहे हैं. फैंस कमेंट बॉक्स में विराट अनुष्का को खूब बधाईयां दे रहे हैं. आपको बता दें कि 11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है.हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं.अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.

My Bharat News - Article न
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

वहीं बेटी के जन्म के बाद ही विराट और अनुष्का ने सभी फोटोग्राफर्स से बेटी की फोटो न लेने की अपील की थी और सोशल मीडिया पर लिखा था कि,उम्मीद है आप लोग हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे.ऐसे में विराट-अनुष्का की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पैप्स ने भी उन्हें स्पॉट नहीं किया और जन्म के बाद अनुष्का ने अब अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.