हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए फैन्स के बीच अपनी पोस्ट शेयर की है.गौरतलब है कि दीपिका ने इससे पहले नए साल की शुरूआत में ही सोशल मीडिया से अपनी सारी पोस्टस् को डिलीट कर दिया था जिससे हर कोई ये जानना चाह रहा था कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया.इससे पहले ड्रग्स मामले में भी दीपिका का नाम सामने आने के बाद उनके फैन्स और हर कोई सकते में था.वहीं नारकोटिक्स विभाग के बड़े अधिकारियों की ओर से भी तमाम तरह के सवाल जवाब के लिए दीपिका को बुलाया गया था.

बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाली एक्ट्रेस हैं.इनके 52.9 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.इससे पहले दीपिका का अकाउंट खूबसूरत फोटोज, परिवार और रणवीर सिंह के लिए शानदार पोस्ट से भरा था.शायद यही कारण था कि नए साल 2021 में दीपिका पादुकोण ने खुद की सारी मेमोरीज डिलीट कर क्लीन स्लेट से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया.

हाल ही में दीपिका पादुकोण फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं,ऑडियो के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचानी शुरू की.इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखी.दीपिका, अब ज्यादातर ऑडियो पोस्ट ही शेयर कर रही हैं हाल ही में उन्होंने अपनी एक दोस्त के साथ मजेदार अंदाज में गरबा डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा कि कोई एक ऐसा दोस्त ढूंढ़िए जो किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सकता है.वीडियो में दीपिका पादुकोण आरामदायक स्वेट-शर्ट और स्कर्ट में नजर आ रही हैं.इस वीडियो को अभी तक सात लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण इस समय शाहरुख खान के साथ आने वाली फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.वहीं दीपिका पादुकोण ने अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ आने वाली फिल्म की शूटिंग भी हाल ही में खत्म की है.हालांकि इस फिल्म का अभी तक नाम सामने नहीं आया है.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ऐन हैथवे की अंग्रेजी फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं.साथ ही दीपिका टॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं.वह प्रभास संग नाग अश्विन की फिल्म में नजर आएंगी.
Leave a Reply
View Comments