अभिनेत्री ने अनोखे अंदाज में कराया फोटोशूट तस्वीरों को किया जा रहा बेहद पसंद

My Bharat News - Article AK 1

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जैकलीन फर्नाडिंस अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया अपनी पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों मे बनी रहती हैं.हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्क आउट के दौरान ली गई तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर किया है जिसे इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है.

My Bharat News - Article
जैकलीन फर्नाडिंस

तस्वीरों में अभिनेत्री को व्हाइट लियोटर्ड और शैंपेन कलर्ड शूज में देखा जा सकता है जिसे पहनकर वो बैलेरिना डांस फॉर्म का अभ्यास करते हुए नजर आ रही हैं.तस्वीरों को कैप्शन देते हुए जैकलीन ने अपनी पहली तस्वीर में लिखा है ‘टाइम इज नाओ क्वीन्स’ वहीं दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री ने लिखा है ‘रिमेंबर हू यू आर’ जबकि एक और फोटो में लिखा है कमिंग सून.

My Bharat News - Article
जैकलीन फर्नाडिंस

आपको बता दें कि जैकलीन ने हिमाचल प्रदेश के बेहद ही खूबसूरत शहर धर्मशाला में फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग खत्म की है.इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम,सैफ अली खान और अर्जुन कपूर लीड रोल मे हैं.फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले ही जैकलीन ने बताया था कि इस फिल्म में मेरा रोल सुपर सेक्सी और ग्लैमरस है जो मेरी अभी तक की सभी फिल्मों से हटकर और अलग है.

My Bharat News - Article
जैकलीन फर्नाडिंस और यामी गौतम

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने जैकलीन की सुंदरता की तारीफ के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिये.वहीं फिटनेस क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा है उफ्फ,तुम कमाल लग रही है इसके अलावा यामी गौतम ने कमेंट में लिखा है अमेजिंग.