एसीबी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तहसीलदार के घर तो साहब ने जला दिए चूल्हे पर लाखों रूपये

My Bharat News - Article 1 12
राजस्थान में एसीबी के पहुंचने पर तहसीलदार ने जला दिए लाखों रूपये

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों की नाक में दम कर रखा है.वहीं भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.कुछ ऐसा ही नजारा सिरोह जिले में देखने को मिला. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जब पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश जैन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची तो वो 20 लाख रुपये की रकम को चूल्हे पर जलाने में लगे हुए थे.ये नजारा जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देखा तो इसका वीडियो बना लिया.

My Bharat News - Article 2 13
घूस लेने के आरोप में तहसीलदार को गिरफ्तार करने पहुंची थी एसीबी की टीम


दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने घूस लेने के आरोप में पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.परबत सिंह एक व्यापारी से एक लाख रुपये ले रहे थे तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.गिरफ्तारी के बाद परबत सिंह ने बताया कि वो पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के कहने पर ऐसा कर रहे हैं.

My Bharat News - Article 3 11
तहसीलदार ने घूस के 15 लाख रुपये चूल्हे पर जलाकर कर दिए राख

जिस समय एसीबी की टीम घर के अंदर दाखिल हुई उस समय तहसीलदार कल्पेश जैन गैस चूल्हे पर नकदी को जला रहे थे.जानकारी के मुताबिक तहसीलदार ने करीब 15 लाख रुपए की रकम गैस चूल्हे पर जला दी थी.एसीबी की टीम तहसीलदार के निवास के अंदर दाखिल हुई और नोटों में लगी आग को बुझाया और उसे अपने कब्जे में ले लिया.

My Bharat News - Article 5 9
आंवला छाल का ठेका दिलवाने के नाम पर तहसीलदार ने की थी पैसे की मांग

एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि तहसीलदार कल्पेश जैन ने प्राकृतिक पैदावार आवंला छाल का ठेका दिलवाने की एवज में पैसे की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद टीम एक्टिव हुई और परबत सिंह को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया…