देश भर में कोरोना महामारी के दौर में एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन के आ जाने से देश वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी तो वहीं दूसरी तरफ देश का अंडमान निकोबार कोरोना से मुक्त होने वाला पहला राज्य बन गया है.जिससे लोगों में कोरोना से लड़ने की जंग में एक कदम और आगे बढ़ने की आस बढ़ गई है.

अंडमान और निकोबार आधिकारिक रूप से COVID-19 से मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है.स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, अंडमान और निकोबार में आखिरी 4 संक्रमित मरीज भी पूरी तरह अब ठीक हो गए हैं. यहां अब तक कोरोना के कुल 4,932 मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है.

आंकड़ों की बात करें तो अंडमान-निकोबार में पिछले 6 दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.इसी तरह, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.जिन 4 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था वो भी पूरी तरह ठीक हो गए हैं. इसी के साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर इस केन्द्र शासित प्रदेश में 4,928 हो गई है.

वहीं कोरोना से मौत के मामले में मौजूदा स्थिति की बात करें तो मंगलवार को इसमें इजाफा देखने को मिला.मंगलवार को 112 लोगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि सोमवार को 94 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी.वहीं, दिल्ली में मंगलवार को 2 लोगों की मौत हुई. मौत के मामले में महाराष्ट्र लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है. मंगलवार को यहां 30 लोगों की जान गई. हालांकि राज्य में नए केस जरूर कम हो रहे हैं जो एक अच्छी खबर भी है.

Leave a Reply
View Comments