मुकेश अंबानी के घर के बाहर पीपीई किट पहने शख्स का सचिन वाजे होने का शक

My Bharat News - Article 00 3
मुकेश अंबानी के घर के बाहर पीपीई किट पहने शख्स की पहचान करने में जुटी है एनआईए

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस रात स्कॉर्पियो कार खड़ी की गई थी, उसी रात संदिग्ध इनोवा कार में एक शख्स पीपीई किट पहने दिखा था. अब जांच एजेंसी एनआईए उसी शख्स की तलाश में जुट गई है.

My Bharat News - Article 1 5
पीपीई किट पहने शख्स के अनिल वाजे का होने का किया जा रहा दावा


बताया ये भी जा रहा है कि पीपीई किट पहने शख्स की चाल से मिलान करन के बाद मालूम पड़ सकेगा कि वो शख्स सचिन वाजे है या और कोई.इस मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं एनआई कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाजे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे साजिश का छोटा हिस्सा है.

My Bharat News - Article 2 6
स्कॉर्पियों गाड़ी मालिक मनसुख हिरेन की कुछ दिनों पहले ही हुई है मौत

अब एनआईए के सामने सबसे बड़ा चैलेंज सचिन वाजे से मास्टरमाइंड का नाम उगलवाना है. हालांकि आज सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. सचिन वाजे के वकील सनी पुनमिया ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है. इससे पहले एनआईए कोर्ट में भी सचिन वाजे के वकील ने कहा कि  पूरा मामला शक के आधार पर है, इसलिए ये गिरफ्तारी पूरी तरह से गैरकानूनी है, क्योंकि वाजे के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं हैं.

My Bharat News - Article 3 4
मुंबई क्राइम ब्रांच के एएसआई सचिन वाजे का किया जा चुका है तबादला

जिसके जवाब में एनआईए ने कोर्ट में जांच से संबंधित कागजात और सीसीटीवी की जानकारी रखते हुए कहा कि यह एक बड़ी साजिश है, इसलिए गिरफ्तारी और रिमांड जरूरी है.

My Bharat News - Article 4 6
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अनिल वाजे को गिरफ्तार करने की,की थी मांग

सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्म है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा गया है.सामना में पूछा गया है कि इस केस में एनआईए जांच की जरूरत क्या थी? शिवसेना ने लिखा है,एनआईए को ये नहीं होने देना था. उसने वाजे को गिरफ्तार करके महाराष्ट्र पुलिस दल का अपमान किया है. ये सब सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है.