महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट के टर्मिनल 1 में आग लग गई है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की है. आग लगने का कारण और टर्मिनल में कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है. 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है. पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था.लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है.

अभी कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट से करीब एक से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित पुराने प्लांट से किया जा रहा है.इस प्लांट की शुरूआत 1996 में की गई थी.यहीं पर कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है,कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की तैयारी नए प्लांट से थी जिसका कुछ हिस्सा अभी आग की चपेट में आ चुका है.ऐसे में देखना होगा कि इस प्लांट को फिर से तैयार होने में कितना वक्त लगेगा.

कहा जा रहा है कि मंजरी के इस प्लांट में कोविशिल्ड के प्रोडक्शन के लिए मशीनरी लगाने का काम शुरू हो चुका था. इस नए प्लांट के टर्मिनल 1 में सीईओ अदार पूनावाला ने अपना कॉरपोरेट ऑफिस बनाया हुआ है जहां के टर्मिनल 1 में ही भीषण आग लगी है जिस पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है.
Leave a Reply
View Comments