आईआईटी रूड़की के 80 छात्र एकसाथ हुए कोरोना पॉजिटिव,मचे हड़कंप के बाद कॉलेज के 5 हॉस्टल को किया गया सील

My Bharat News - Article hj
आईआईटी रूड़की के 5 हॉस्टल के 80 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है,उत्तराखंड में स्थित आईआईटी रूड़की के 80 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसके बाद पांच हॉस्टल को सील कर दिया गया है और इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

My Bharat News - Article 59
कॉलेज के एक हॉस्टल को पूरी तरह से बनाया गया है कोविड केयर सेंटर

आईआईटी रूड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि एक हॉस्टल को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है.वहीं, आईआईटी रुड़की प्रशासन ने छात्रों को अपने कमरों में ही खुद को आइसोलेट करने के लिए निर्देश दिया है.

My Bharat News - Article 0दत9
बुधवार को हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट के दौरान 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आपको बता दें कि मंगलवार तक 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. फिर बुधवार को संस्थान में हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आरटी-पीसीआर टेस्ट में 20 और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

My Bharat News - Article 0तद
5 हॉस्टल को सील करके घोषिट किया गया है कंटेनमेंट जोन

सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्टीट्यूट में 80 कोरोना पॉजिटिव छात्रों के पाए जाने के बाद हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने कॉटले, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज नाम के पांच हॉस्टल को सील कर दिया है और इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

My Bharat News - Article 987
गंगा भवन हॉस्टल को कोविड सेंटर में बदल कर किया जा रहा है छात्रों का इलाज

उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में 3000 छात्र हैं जिसमें से लगभग 1200 छात्र इन 5 हॉस्टल में रहते हैं.उन्होंने आगे बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में गंगा भवन हॉस्टल को कोविड केयर सेंटर के रूप में बदल दिया है जहां, संक्रमित छात्रों का इलाज किया जा रहा है.

My Bharat News - Article 76
कॉलेज प्रशासन से हॉस्टल को पूरी तरह से खाली कराते हुए कराया है सैनिटाइजेशन

इसके अलावा, एक गेस्ट हाउस और एक अन्य प्रतिष्ठान को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.

My Bharat News - Article 000
कॉलेज प्रांगण के गेस्ट हाउस को बनाया गया है क्वारन्टीन सेंटर

वहीं, हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि हमने संक्रमण का पता लगाने के बाद इंस्टीट्यूट से लगभग 2000 छात्रों और कर्मचारियों के आरटी-पीसीआर नमूने लिए थे. मंगलवार तक, 60 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर बुधवार को 20 और छात्रों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया.