विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाके से 8 की हुई मौत,पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

My Bharat News - Article
विस्फोटक से हुआ तेज धमाका

कर्नाटक के शिवमोगा में ट्रक में भरकर ले जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया.धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की सड़क टूटने के साथ ही लोगों के घरों और दफ्तरों के शीशा चकनाचूर हो गये.हादसे में मरने वालों की संख्या 8 बताई जा रही है.

My Bharat News - Article oiujiht
धमाके के बाद सड़क पर हुई दरार और टूटे शीशे

आपको बता दें कि शिवमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक खनन के लिए ले जाए जा रहे थे.पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. घटनी के वक्त मौजूद लोगों की कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार पैदा हो गई.

My Bharat News - Article
पीएम मोदी ने हदसे पर जताया दुख

वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है और कहा कि शिवमोगा में हुई घटना से आहत हूं.शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द ठीक हो जाएं.राज्य सरकार घटना में मृतकों के परिजनों और घायल हुए लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

My Bharat News - Article
धमाके के जोरदार झटके से टूटे शीशे

धमाके के बाद आस पास के लोगों को ऐसा लगा कि जैसे तेज भूकंप आया हो जिसके बाद ही भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया एक पुलिस अधिकारी ने बताया,भूकंप नहीं आया था. शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था.एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा,जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ जिसके बाद ट्रक में मौजूद 8 मजदूरों की मौत हो गई.