बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में हुआ था। आज वह अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ बातें:

आपको बता दें कि कोलकाता में जन्मीं मौसमी चटर्जी के पिता आर्मी में थे और दादा जज थे। हालांकि बचपन से ही मौसमी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी एक्ट्रेस की शादी हो जाए तो उनके करियर पर फुल स्टॉप लग जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मौसमी ने शादी के बाद अपने करियर की शुरूआत की थी।

साल 1967 में आई फिल्म ‘बालिका वधु’ से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसमी ने 17 साल की उम्र में ही हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी कर ली थी। वहीं 18 साल की उम्र में वो मां बन गई थीं। उन्होंने प्रेग्नेंसी में फिल्म की शूटिंग की थी। 70 और 80 के दशक के समय यह बहुत बड़ी बात थी। जहां आज भी शादी का मतलब करियर का खत्म हो जाना समझा जाता है वहीं मौसमी चटर्जी ने अलग उदारहण सेट किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिग्गज एक्ट्रेस बॉलीवुड में 70 के दशक में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने ‘बालिका वधु’, ‘मंजिल’, ‘स्वयंवर’, ‘मांग भरो सजना’, ‘अंगूर’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। मौसमी चटर्जी आखिरी बार साल 2015 में फिल्म ‘पीकू’ में नज़र आईं थीं। इसमें वो दीपिका पादुकोण के मासी के किरदार में नज़र आईं थीं।

मौसमी का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने राजनीति में भी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने साल 2004 में कांग्रेस ज्वाइन किया था और फिर साल 2019 में उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया। फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं।
Leave a Reply
View Comments