कैंपस में कोरोना के 52 केस मिलने से मचा हड़कंप,केस सामने आने के बाद घोषित हुआ कंटेनमेंट जोन

My Bharat News - Article 091
कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट में फूटा कोरोना बम

देश में लगातार कोरोना के नए केस सामने आने के बाद लोगों के मन में एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता साफ तौर पर नजर आने लगी है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर बीते दिन ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए बात की और निर्देश दिया कि कोरोना की वैक्सीन आने के बाद भी अभी दवाई और कड़ाई दोनों जरूरी है.

My Bharat News - Article 11 4
कोरोना के लगातार केस सामने आने के बाद महाराष्ट्र में लगा लॉकडाउन

कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में 2 दिन में 52 कोरोना मामले सामने आये जिसके बाद कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.बताया जा रहा है कि उडुपी जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

My Bharat News - Article 0009
मणिपाल इंस्टीट्यूट में 2 दिनों में 52 कोरोना के नए केस आए सामने

कोरोना बम फूटने के बाद अगले दो हफ्तों तक छात्रों को होस्टल और कैंपस से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. वहीं,कॉलेज प्रशासन की ओर से भी स्पष्ट कर दिया गया है कि  सभी छात्रों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो हफ्तों के दौरान केवल जरूरी स्टाफ को हॉस्टल या कैंपस में जाने की अनुमति होगी.

My Bharat News - Article 1656
पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया था संबोधित

इसके अलावा प्रैक्टिकल और लेबोरेटरी क्लासेस को भी कैंसिल कर दिया गया है. MIT प्रशासन ने केवल थ्योरी क्लास लेने की अनुमति दी है जो कि ऑनलाइन ली जाएगी. कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो राज्य में बुधवार को कोरोना के 1275 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं, 4 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9 लाख 63 हजार हो गया है. वहीं, 1207 लोगों ने महामारी की चपेट में आकर जान गवां दी है.

My Bharat News - Article 00ग4ी
कोरोना के प्रति लोगों को सजग करने के लिए पीएम ने बताया दवाई के साथ कड़ाई भी है जरूरी