बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 4 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली एक की हालत गंभीर

My Bharat News - Article 0000
गुरूग्राम मे 4 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

बीते दिन उत्तर प्रदेश के अलावा कई और राज्यों मे शाम होते-होते मौसम मे बदलाव देखने को मिला इस दौरान तेज चली आंधी के साथ ही बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली.वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं.शुक्रवार की शाम बारिश हो रही थी और गुरुग्राम के सेक्टर 82 में बारिश से बचने के लिए 4 लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरी और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया.

My Bharat News - Article 07 1
बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े 4 लोगों पर गिरी बिजली


यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 82 में वाटिका के सिग्नेचर विला की बताई जा रही है.तेज बारिश के दौरान वहां पर काम करने वाले 4 लोग बारिश से बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े गए. उन लोगों के पेड़ के नीचे खड़े होने के बाद आकाशीय बिजली गिरी जिससे वे झुलस गए. बिजली गिरने की ये घटना वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

My Bharat News - Article 004
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 4 लोग

सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में चारों लोग पेड़ के नीचे खड़े दिखाई देते हैं फिर अचानक से उन पर आकाशीय बिजली गिरती है. बिजली गिरने के बाद वे चारों जमीन पर गिर जाते हैं. घटना के बाद इन लोगों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

My Bharat News - Article 002 1
घटना का पूरा वीडियो पास मे लगे सीसीटीवी में हुआ कैद

बिजली गिरने की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह वायरल हो गया. इस घटना के बाद का एक ओर वीडिया भी सामने आया जिसमें एक गार्ड इन लोगों को मदद कर रहा है और इन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए सहायता के लिए कॉल करता नजर आ रहा है.

My Bharat News - Article 0002
बिजली गिरने से 4 लोगों के घायल होने में 1 की हालत अभी भी बनी है गंभीर