
20 की चाय पर 50 रुपए का सर्विस चार्ज:शताब्दी एक्सप्रेस में चाय पीने वाले ने बिल किया शेयर; यूजर ने कहा- घर से लाओ चाय
दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे व्यक्ति ने 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए सर्विस शुल्क लेने का बिल शेयर किया है। सोशल मीडिया में चाय का बिल वायरल हो रहा है। कई यूजर इस पर चुटकी ले रहे हैं तो कई इसके पीछे की वजह बता रहे हैं।
दिल्ली से भोपाल जा रहे पत्रकार दीपक कुमार झा ने शताब्दी ट्रेन में मिलने वाली चाय का बिल ट्विटर पर शेयर किया है। दीपक ने कहा कि 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए का जीएसटी। कुल मिलाकर 70 रुपए की एक चाय। है न कमाल की लूट?
दीपक का कहना है कि ऐसी कई शिकायतें की जाती हैं, लेकिन IRCTC और रेलवे मंत्रालय के कान पर जूं नहीं रेंगती और इसकी आड़ में ‘प्राइवेट प्लेयर्स’ लोगों से पैसा वसूल रहे हैं।
एक यूजर ने लिए मजे
एक यूजर ने चाय का बिल शेयर करते हुए कहा कि 20 रुपए की चाय पर 50 रुपए का टैक्स, सच में देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था!
वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि कमीज के कपड़े से ज्यादा कमीज की सिलाई, तो कुछ यूजर ने लिखा- जीएसटी और सर्विस चार्ज में फर्क नहीं पता क्या? किसी अन्य ने कहा कि घर से चाय बना के ले जाओ, कोई सेवा कर नहीं लगेगा!
इतना ही नहीं एक यूजर ने दीपक को करेक्ट करते हुए कहा कि यह GST नहीं, बल्कि सर्विस चार्ज है। कई लोगों का कहना है कि एक कप चाय के लिए 50 रुपए का सर्विस चार्ज बहुत ज्यादा है।
रेलवे अधिकारी ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे चाय के बिल मामले में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री से एक्स्ट्रा पैसा नहीं वसूला जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जब भी कोई राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में सफर करता है तो अगर उसने रिजर्वेशन करते समय मील बुक किया है तो कोई भी सर्विस शुल्क नहीं लगता। अगर यात्री ने रिजर्वेशन करते वक्त खाना बुक नहीं किया तो उसे 50 रुपए सर्विस चार्ज चुकाने पड़ते हैं। रेलवे बोर्ड ने 2018 में इसको लेकर एक आदेश भी जारी किया था।
Leave a Reply
View Comments