दिल्ली के उत्तम नगर की एक दुकान में देर रात भीषण आग लग गई.दुकान एक बाइक रिपेयरिंग की थी जिसमें देर रात अचानक आग लग गई.आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.मौके पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

आपको बता दें कि ये दुकान उत्तम नगर के राजापुरी इलाके में एक दो मंजिला इमारत में है.वहीं दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.दुकान में रखे टायरों की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया.इस दौरान दमकल के कई जवान और पुलिस मौके पर मौजूद रही.हादसे के वक्त इमारत में लोग मौजूद नहीं थे जिस वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई.

आग लगने की जगह पर रहने वाले लोगों ने बताया कि दुकान के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि आस पास के सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे. और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फिलहाल दमकल कर्मियों की सूझबझ और मेहनत ने एक बड़े हादसे को होने से टाल दिया है.वहीं पुलिस ने भी बताया कि मामले की जांच कर आग लगने की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
Leave a Reply
View Comments