दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी भी घटनाएं घटित होती हैं जिनपर दुनिया भर के लोग अपनी दांतों तले गली दबाने को मजबूर हो जाते हैं.एक ऐसे ही वाकये की जानकारी जब दुनिया भर के लोगों को मिली तो सभी ने इस घटना पर हैरानी भरा अंदाज दिखाया.दरअसल बात ही कुछ ऐसी है कि सभी को हैरान होना बनता है.

आपको बतायें कि केन्या के नैरोबी एयरपोर्ट से एक कार्गो प्लेन ने टेकऑफ किया.तुर्की और ब्रिटेन होते हुए ये एयरक्राफ्ट नीदरलैंड्स पहुंच गया यानी कुल 8 हजार किलोमीटर की यात्रा इस प्लेन ने तय की थी.इस कार्गो प्लेन के लैंडिंग गियर में 16 साल का एक लड़का छिपा रहा जिसको किसी को कोई जानकारी भी नहीं मिली.अब वो नीदरलैंड्स के मास्ट्रिच्ट शहर में एक अस्पताल में है और हैरानी वाली बात ये है कि वो सेहतमंद है.

इस घटना की जानकारी Stuff.co.nz ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को केन्या के नौरोबी से एयरबस ए330 कार्गों फ्लाइट ने टेकआफ किया.जिसके लैंडिंग गियर में केन्या का एक 16 वर्षीय लड़का छिप कर बैठ गया और फलाइट में मौजूद पायलट के साथ ही किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.फ्लाइट टर्की और ब्रिटेन के रास्ते से गुजरते हुए कुल 8 हजार किमी की यात्रा तय कर नीदरलैंडस पहुंच गयी.जबकि टर्की और ब्रिटेन में इस फ्लाइट के हॉल्ट भी हुए.

ब्रिटेन से होती हुई ये फ्लाइट जब शुक्रवार के नीदरलैंडस के मास्ट्रिच्ट एयरपोर्ट पहुंची.यहां जब इंजीनियर्स ने प्लेन चेक किया तो लैंडिंग गियर में ये 16 वर्षीय लड़का दिखा.जिसे देखते ही सबके होश उड़ गये और लड़के को बाहर निकाला गया जिसके बाद हेल्थ चेकअप के लिए लड़के को अस्पताल भेज दिया गया.

रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल एक्सपर्ट्स की ओर से बताया गया है कि इतने लंबे सफर की वजह से उसे हायपोथर्मिया हो गया है.जो कि एक मेडिकल टर्म है,ये तब होता है जब किसी वजह से बॉडी टेम्परेचर खतरनाक स्तर तक कम हो जाए.इससे नसें जाम हो सकती हैं और मौत भी हो सकती है.लेकिन डॉक्टर हैरान हैं कि ये लड़का जिंदा कैसे बच गया.

वहीं इस पूरे वाकये के बाद दुनियाभर के एविएशन एक्सपर्ट्स ये पता लगाने में जुट गए हैं कि ये एयरक्राफ्ट तक कैसे पहुंचा? इतने लंबे सफर में इसके छिपे होने की जानकारी फ्लाइट में मौजूद किसी को क्यों नहीं मिल सकी.फ्लाइट ज्यादातर वक्त 38 हजार फीट की ऊंचाई पर थी.इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन लेवल बेहद कम होता है.ऐसे में किसी भी शख्स का जिंदा रहना नामुमकिन होता है जो हैरान वाली बात है.

एक्सपर्टस इस बात पर भी हैरान हैं कि जब एयरक्राफ्ट लैंड करता है तो व्हील्स खुलते हैं.और अगर इसमें कोई छिपा भी हो तो जमीन पर गिरकर मर सकता है.लेकिन इस लड़के के साथ ऐसा नहीं हुआ.एक अधिकारी ने कहा- मैं तो इस लड़के को ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ही कह सकता हूं जो मौत को हराकर अपनी जिंदगी का दूसरा जन्म पाया है.वहीं जब फ्लाइट में छिपे हुए लड़के से इस पूरे मामले पर बात की गई तो उसने बताया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और केन्या में मौजूद अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करना चाहता हूं.
Leave a Reply
View Comments