10 साल का जापानी सूमो अपने से बड़ी उम्र के पहलवानों को धूल चटाने की रखता है क्षमता जानिए छोटे पहलवान ने खुद को कैसे किया तैयार

My Bharat News - Article

जापान में रहने वाले क्यूटा कुमागाई की उम्र 10 साल है और वजन है 85 किलो जो कि अपनी उम्र के बड़े-बड़े पहलवानों को भी हराने का दम रखते हैं.क्यूटा ने पिछले साल ही यूके और यूक्रेन के पहलवान को हराकर अंडर 10 वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती थी.टोक्यो के रहने वाले क्यूटा कहते हैं,अपनी उम्र से बड़े पहलवानों को हराने में सबसे ज्यादा मजा आता है.लेकिन कभी-कभी मुकाबला इतना तगड़ा हो जाता है कि मन करता है हार मान लूं.

My Bharat News - Article
शिनिची तायरा से ट्रेनिंग लेते हुए क्यूटा कुमागाई

क्यूटा हफ्ते में तीन दिन लोकल क्लब में वेट ट्रेनिंग करते हैं साथ ही बॉडी को फ्लेक्सिबल रखने के लिए क्यूटो स्वीमिंग भी करते हैं जिसकी प्रैक्टिस करना वो कभी नहीं भूलते.क्यूटा करीब 3 साल से इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं जिस समय उनके पिता टूर्नामेंट में हिस्सा लेते थे.

My Bharat News - Article
अभ्यास करते हुए क्यूटा

क्यूटा की रोजाना की डाइट की बात की जाए तो वो डाइट में एक लीटर दूध और भारी मात्रा मे प्रोटीन लेते हैं.क्यूटा को मांस का टिक्का खाने के तौर पर काफी ज्यादा पसंद है.जिसके कारण वो एक दिन में करीब 3 से 4 हजार कैलोरी लेते हैं.इन सब के अलावा वो रोजाना एक कटोरा चेनो नाबे खाते हैं.ये एक खास तरह की डिश है, जिसमें सब्जियों के अलावा नॉनवेज का प्रयोग किया जाता है.सूमो पहलवान अपना वजन बढ़ाने के लिए इस डिश को खाते हैं.

My Bharat News - Article

क्यूटा के पिता ताइसुके कहते हैं, मुझे क्यूटा को कुछ भी सिखाने की जरूरत नहीं पड़ी.वो पहलवानी से जुड़ी कई चीजें खुद से करता है.वो काफी टैलेंटेड है और अभी तक कई टूर्नामेंट जीत चुका है। मुझे लगता है उसमें खास तरह की प्रतिभा है और उसे अपना वजन 20 किलो और बढ़ाने की जरूरत है.अभी पूर्व रेसलर शिनिची तायरा क्यूटा की ट्रेनिंग करवा रहे हैं,शिनिची कहते हैं क्यूटा में बहुत टैलेंट है.