अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

My Bharat News - Article aag

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शॉट सर्किट से आग लगने की वजह से अस्पताल में ही 10 नवजात बच्चों की मौत हो गयी है.वार्ड में कुल 17 बच्चे थे जिसमें से मौके पर ही 10 बच्चों ने दम तोड़ दिया.पुलिस व स्थानीय प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया जिससे 7 बच्चों को सुरक्षित निकाला जा सका.बच्चों की इस तरह से दर्दनाक मौत के बाद परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा जिसके बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और रो-रो कर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.घटना के बाद पीएम मोदी व महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना पर दुख जताया है.

My Bharat News - Article aag03

दरअसल अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न यूनिट में जिस समय आग लगी वहां 17 बच्चे भर्ती थे. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सात बच्चों को बचाया.वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में नवजात बच्चों की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बातचीत की.स्वास्थ्य मंत्री ने बयान में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं.घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत करके उन्हें जांच करने के लिए कहा गया है जल्द ही दोषियों को इसकी सजा दी जाएगी.

My Bharat News - Article aba95031 ffc9 4ff7 af5e d6b9677e6194
My Bharat News - Article aag 02