महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शॉट सर्किट से आग लगने की वजह से अस्पताल में ही 10 नवजात बच्चों की मौत हो गयी है.वार्ड में कुल 17 बच्चे थे जिसमें से मौके पर ही 10 बच्चों ने दम तोड़ दिया.पुलिस व स्थानीय प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया जिससे 7 बच्चों को सुरक्षित निकाला जा सका.बच्चों की इस तरह से दर्दनाक मौत के बाद परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा जिसके बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और रो-रो कर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.घटना के बाद पीएम मोदी व महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना पर दुख जताया है.

दरअसल अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न यूनिट में जिस समय आग लगी वहां 17 बच्चे भर्ती थे. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सात बच्चों को बचाया.वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में नवजात बच्चों की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बातचीत की.स्वास्थ्य मंत्री ने बयान में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं.घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत करके उन्हें जांच करने के लिए कहा गया है जल्द ही दोषियों को इसकी सजा दी जाएगी.

Leave a Reply
View Comments