सिर्फ 2 रुपये में मिलेगा 1 जीबी डेटा साथ ही फ्री कॉलिंग की होगी सुविधा

My Bharat News - Article KKK 1

देश में कई टेलिकॉम कंपनियां दिए जाने वाले ऑफर से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं.जिसके चलते कंपनियां रिचार्ज प्लान्स में भी लगातार की तरह के फायदे बढ़ाकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में जुटी हैं.  हाल में रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री कर दी है और अगर आपका डेली के हिसाब से डेटा खर्च ज्यादा है और आप सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा मिलता है.

My Bharat News - Article AJJK

ये वोडाफोन आइडिया Vi  का 449 रुपये वाला प्लान है,इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है जिसमें डबल डेटा ऑफर के तहत वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में हर दिन 4GB डेटा मिलता है.यानी, प्लान में टोटल 224GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.जिसकी कैलकुलेशन करने पर पता चलता है कि इस प्लान में अब से सिर्फ 1GB डेटा 2 रुपये में मिल सकेगा.यानी, इस प्लान में 1GB डेटा सबसे सस्ता है साथ ही वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा का भी फायदा उठाया जा सकता है.प्लान में हर दिन आपको 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है,साथ ही, Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है.इसके अलावा प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर का भी बेनेफिट मिलता है.

My Bharat News - Article AIIRR

इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया Vi ग्राहकों को एक दूसरा बेहतरीन प्लान भी देता है जो कि 699 रुपये का है.इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है,कंपनी के इस प्लान में टोटल 336GB डेटा मिलता है.जिसकी कैलकुलेशन से पता लगता है कि इस प्लान में 1GB डेटा 2.08 रुपये का पड़ता है.प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS, Vi Movies और TV का एक्सेस फ्री में मिलता है.

My Bharat News - Article WEW

वहीं अगर इन सब के बीच वोडाफोन-आइडिया के 56 दिन वाले प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले 2  प्लानों से की जाए तो जियो का पहला ऐसा प्लान 399 रुपये का है जिसमें कुल 84GB डेटा मिलता है.यानी, प्लान में 1GB डेटा यूजर्स को 4.75 रुपये का पड़ता है.वहीं, रिलायंस जियो का 56 दिन की वैलिडिटी वाला दूसरा प्लान 444 रुपये का है.जिसमें जियो के इस प्लान में टोटल 112GB डेटा मिलता है.जिसके 1GB डेटा खर्च के लिए यूजर्स को 3.96 रुपये चुकाना पड़ता है.

My Bharat News - Article FIJJ

अब अगर वहीं, एयरटेल के प्लान की बात की जाए तो एयरटेल के 56 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्लान मार्केट में मौजूद हैं.399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है जिसमें कुल 84GB डेटा मिलता है,प्लान में 1GB डेटा का खर्च 4.75 रुपये पड़ता है.इसके अलावा एयरटेल के 56 दिन की वैलिडिटी वाले अगर दूसरे प्लान की बात की जाए तो ये 449 रुपये का है.जिसमें टोटल 112GB डेटा की सुविधा मिलती है.प्लान में 1GB डेटा ग्राहकों को 4 रुपये का पड़ेगा.जिसके बाद कहा जा सकता है कि वोडोफोन आइडिया मौजूदा समय में सबसे कम दाम में ग्राहकों को डेटा देने के लिए तैयार है.जिसके लिए आपको सिर्फ 2 रुपये चुकाने होंगे.