मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ पर जोरों-शोरों से काम कर रहे हैं। आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता के बाद फिल्ममेकर ने ‘हीरामंडी’ बनाने का ऐलान किया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज से संजय लीला भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू भी कर रहे हैं। ‘हीरामंडी’ की कास्टिंग को लेकर बॉलीवुड की कई हसीनाओं के नाम सामने आ रहे हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह भंसाली और मुमताज के साथ नजर आ रही हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मुमताज और मनीषा भी नेटफ्लिक्स के इस बिग प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी। हालांकि अब ये खबर सच होती दिखाई दे रही है, दरअसल एक स्रोत ने इस बात का खुलासा किया कि मुमताज, संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में नजर आएंगी। हालांकि सूत्र ने कहा कि मुमताज इस सीरीज के पहले एपिसोड में ही दिखाई देंगी।
हाल ही में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह भंसाली और मुमताज के साथ नजर आ रही हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मुमताज और मनीषा भी नेटफ्लिक्स के इस बिग प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी। हालांकि अब ये खबर सच होती दिखाई दे रही है, दरअसल एक स्रोत ने इस बात का खुलासा किया कि मुमताज, संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में नजर आएंगी। हालांकि सूत्र ने कहा कि मुमताज इस सीरीज के पहले एपिसोड में ही दिखाई देंगी।
बता दें कि संजय लीला भंसाली जिस हीरामंडी पर वेब सीरीज बना रहे हैं, वह पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है, जिसे रेड लाइट एरिया के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र में रहने वाली तवायफों की असल जिंदगी अब पर्दे पर उतारी जाएगी। हीरामंडी सीरीज में रेखा के अलावा माधुरी दीक्षित, मनीष कोइराला, अदिति राव हैदरी सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा लीड रोल निभाती नजर आएंगी।

Leave a Reply
View Comments