हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के बाद भोग लगाने का विधान सदियों पुराना है. हर देवी-देवता की पूजा में अलग-अलग तरह का भोग लगाया जाता है, परंतु कुछ मिठाइयां ऐसी हैं, जो सभी देवी-देवताओं को अर्पित कर सकते हैं और उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
लड्डू– लड्डू एक ऐसी मिठाई है, जो हर देवी-देवता को चढ़ाई जा सकती है. लड्डू देवी-देवताओं के प्रिय भोग में से एक है. आप बेसन, मोतीचूर, मलाई, नारियल, चूरमा और मावे के लड्डू अर्पित कर सकते हैं.
खीर– खीर का प्रसाद सभी देवी-देवता को हर शुभ मौके और पूजा-पाठ में अर्पित किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खीर चढ़ानें से भगवान प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.
हलवा– हलवा सभी देवी-देवताओं की प्रिय मिठाई में एक माना जाता है. आप अलग-अलग तरह के हलवे जैसे आटे, सूजी, गाजर, कद्दू और मूंग का हलवा देवताओं को अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
केसर– केसर भात आप सभी देवी-देवताओं को भोग में अर्पित कर सकते हैं. ये देवताओं के प्रिय भोग में से एक माना जाता है. इसे मनोकामना पूरी होने पर अर्पित किया जाता है.
सफेद मावे की मिठाई– हर देवी देवताओं को सफेद मावे की मिठाई चढ़ाई जाती है. मान्यता है कि अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान को सफेद मिठाई चढ़ाई जाती है. इसे कन्याओं को बांटना भी शुभ माना जाता है.
Leave a Reply
View Comments