हरक सिंह ने ठोकी हरिद्वार की लोकसभा सीट पर दावेदारी।

My Bharat News - Article 763c1f23 f61e 4b63 a275 932cd2d54a29

My Bharat News - Article 763c1f23 f61e 4b63 a275 932cd2d54a29

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए हरिद्वार (Haridwar) से अपनी दावेदारी जताई है. रावत ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी सहित आधा दर्जन से अधिक नेताओं की मौजूदगी में एलान किया कि वह हरिद्वार लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ने को तैयार हैं. इन तमाम नेताओं ने भी हरक सिंह रावत का समर्थन किया है.

हरीश रावत को मिल रही सीधी चुनौती

हरक सिंह रावत के इस एलान को राज्य कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे हरीश रावत को पार्टी के भीतर सीधी चुनौती माना जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिद्वार में कांग्रेस नेता ब्रह्मचारी के आश्रम में जुटे. बाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन चंद कापड़ी, प्रदेश सचिव संजय पालीवाल सहित आधा दर्जन से अधिक नेता पंहुचे.

Ghazipur News: बायोगैस प्लांट का सांसद बलिया ने किया शिलान्यास, बनेगी बिजली, गांव के लोगों को होगा ये फायदा

हरीश रावत पर अप्रत्यक्ष रूप से साधा निशाना

हरक सिंह रावत ने पत्रकारों द्वारा उत्तराखंड में पार्टी के लगातार कमजोर होने की वजह पूछे जाने पर बिना किसी का नाम लिए परोक्ष रूप से हरीश रावत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने कहा की वह पौड़ी या हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. हरीश रावत भी हरिद्वार से चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं. ऐसे में हरक सिंह रावत के हरिद्वार से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी के भीतर से ही बड़ी चुनौती पैदा हो गई है.