मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं, वो अक्सर ही अपने बोल्ड अंदाज़ और हॉट लुक के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति के साथ ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नज़र आ रही थी। इसी बीच शो से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि यह पहला मौका था जब मोनालिसा अपने पति के साथ किसी शो में नज़र आई थी। टीवी रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भोजपुरी स्टार्स का जलवा देखने को मिल रहा था। लेकिन अब इस शो में इनका सफर खत्म हो गया। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद थी और शो में फेमस जोड़ियों के बीच स्टार कपल ने अपनी खास पहचान बनाई।

शो से आउट होने के बाद मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने खास मैसेज भी पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी इस जर्नी को बेहद शानदार बताया। मोनालिसा के शो से आउट हो जाने से फैंस काफी दुःखी हैं। बेशक भोजपुरी कपल शो से आउट हो चुके हैं लेकिन अपनी दमदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
आपको बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, तेलगु, कन्नड और ओडिया भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही बिग बॉस में भी मोनालिसा नज़र आ चुकी हैं। बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था। इस शो के बाद ही मोनालिसा ने कई सारे टेलीविजन शोज भी किए, जिनमें ‘नमक इश्क का’, ‘नज़र’, ‘दिव्य दृष्टि’, ‘नच बलिये सीजन 8’, ‘कॉमेडी दंगल’ जैसे कई शोज शामिल हैं।
Leave a Reply
View Comments