उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कथित घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सेक्टर-49 थाना के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने परितोष नाम के एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. धामा के मुताबिक, युवती का कहना है कि परितोष उसके साथ स्कूल में पढ़ता था और कई वर्षों तक कथित तौर पर संबंध बनाने के बाद अब वह उससे शादी करने से इनकार कर रहा है. धामा ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Leave a Reply
View Comments