सुब्रमण्यम स्वामी कहीन चीनी सेना धीरे धीरे आगे बढ़ रही । क्या नेहरू की तरह अरुणाचल सिक्किम हाथ से जाने के बाद जागेंगे मोदी?

My Bharat News - Article 2e713f05 af7a 4d7e 8af4 9c51fe947d31

My Bharat News - Article 2e713f05 af7a 4d7e 8af4 9c51fe947d31

सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन पिछले एक साल से सुब्रमण्यम स्वामी चाइना के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और विदेश नीति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि चीन की सेना भारतीय सीमा में घुस चुकी है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या आप इसका परिणाम समझते हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कल मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसका भाई भारतीय सेना में है और लद्दाख में सेवारत है। उनके भाई के अनुसार चीनी पीएलए एलएसी के पार गैर विवादित भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ चुकी है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। अभी भी कोई आया नहीं? क्या मोदी इसका परिणाम समझते हैं?”

सुब्रमण्यम स्वामी के दावे पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। प्रीतम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “अगर पीएम की कोई आया नहीं, कोई गया नहीं वाली बात सच है, तो विघटन से लेकर तनाव कम करने तक इन सभी दौर की बातचीत की क्या जरूरत है? इतनी चिंता क्यों उठाएं? हम चाहते हैं कि चीन, चीनी क्षेत्र से हट जाए? भारत सरकार को भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे को स्वीकार करने की आवश्यकता है।”

ALSO READ
श्रीलंका की बेलगाम भीड़ पर नजर रखने की जरूरत, केंद्र को मशविरा देकर बोले स्वामी- इनमें नक्सली और जेहादी भी शामिल

बता दें कि पूर्वी लद्दाख से सटे एयरस्पेस में भारत और चीन दोनों देशों के वायुसेना के कोर कमांडर के बीच 17 जुलाई को अहम बैठक होने वाली है। एलएसी के विवादित इलाकों को सुलझाने के लिए यह बैठक होगी। इस बैठक में भारत की तरफ से डेपसांग प्लेन और डेमचोक जैसे विवादित इलाकों को सुलझाने के लिए भी बात रखी जा सकती है।

पिछले महीने चीन ने अक्साई चीन में एक बड़ी सैन्य लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज की थी और इस दौरान चीनी लड़ाकू विमान भारत के एयरस्पेस के करीब पहुंच गए थे। भारत ने भी उस दौरान अपने फाइटर जेट्स को स्क्रैम्बल किया था और उसके बाद भारत ने चीन से अपना विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद भारत ने अपनी एयर पट्रोलिंग भी बढ़ा दी थी।