सीएम योगी का अखिलेश यादव पर वार , कहा – जो परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं, पूरे यूपी को क्या संभालेंगे

My Bharat News - Article Capture

उत्तर प्रदेश में 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठे चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव पर पिता और चाचा के अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बना कहा कि वंशवादी के साथ परिवार तब तक है जब तक लूट में हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि जो परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं, पूरे यूपी को क्या संभालेंगे।

एक टीवी इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”ये जो वंशवादी परिवारवादी हैं ना, परिवार इनके साथ तब तक है जब तक लूट में हिस्सेदारी है। शेष पुत्र अपने बाप को धक्का देता है, भतीजा चाचा को धकियाता है। इनसे कुछ उम्मीद मत करिए, जो अपने परिवार का सम्मान ना कर सकता हो, परिवारवादी बनने का ढोंग करते हों, लेकिन उसे संभाल ना पाते हों, वो प्रदेश को क्या संभालेंगे जो परिवार ना संभाल पाते हों।”

My Bharat News - Article Capture 59

सीएम योगी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिए परिवार सिर्फ सैफई खानदान तक ही सीमित है, और जब मेरी बात होती है तो मैं प्रदेश की 25 करोड़ जनता को ही परिवार मानता हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद कुछ लोग बाहर आकर रेंगने लगे थे, लोगों को धमकियां देने लगे थे, लेकिन अब तो विपक्षी दल के कई नेताओं ने विदेश भागने की अपनी टिकट बुक करनी शुरू कर दी है।   

सिर्फ इतना ही नहीं सीएम योगी ने चुनाव बाद सपा गठबंधन में झगड़े की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ”अब छुटभइया नेताओं का महागठबंधन किया है, उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें जवाब देने जा रही है। आप देखेंगे, चुनाव के बाद इनमें कुश्ती होगी, मारपीट होगी, आरोप-प्रत्यारोप होंगे, अधकचरे पहलवान एक दूसरे से भिड़ेंगे।”