सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव का सफल ऑपरेशन हो गया. इसके पहले कई जगहों पर उनके लिए पूजा की गई. हवन भी किया गया था. लाखों लोगों ने दुआएं कीं. अब उनकी बेटी और सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पिता लालू प्रसाद यादव बोलते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में लालू यादव ने कहा कि आप लोगों ने सब दुआ की. अब हम अच्छा फील कर रहे हैं.
मीसा भारती ने मंगलवार को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!” इसके पहले मीसा भारती लगातार ऑपरेशन को लेकर अपडेट देती रहीं. एक पोस्ट में उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा- “आईसीयू में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली. परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे, इसीलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक करनेवाला पल था. पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा. फिर धीरे धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे.”
Leave a Reply
View Comments